14 नवम्बर को रिलीज़ होगी दे दे प्यार दे का Sequal इसमें एक बार फिर अजय देवगन राकुल प्रीत से र रोमांस करते नजर आयेंगे .
धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म तेरे इश्क में २८ नवम्बर को रिलीज़ होगी जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है
2024 में आई इस फिल्म का दूसरा पार्ट 21 नवम्बर को रिलीज़ होगी इस फिल्म का पहला पार्ट काफी लोकप्रिय हुआ था.
1962 की भारत चीन युद्ध पर बनी 120 बहादुर भी 21 नवम्बर को रिलीज़ होगी, जिसमे फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नजर आयेंगे
Predator Badlands को ट्रेलर आते ही छा गया है और इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इन्तेजार है. जो 7 तारीख को रिलीज़ होगी.
अपने अनोखी डकैती की हाथ की सफाई के लिए मशहूर फिल्म Now You See Me : Now You Dont को देखने का रोमांच भी अगले महीने ही मिलेगा.
और महीने के अंत में कॉमेडी एनीमेशन ड्रामा Zootopia 2 रिलीज़ होगी जो सभी उम्र के लोगों पर बहुत पसंद है.