फिर से ओटीटी पर तूफान लाने के लिए तैयार है हुमा कुरैशी 

महारानी सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है , जिसमे हुमा कुरैशी यानि रानी भारती अपने दमदार रोल से वापसी कर रही हैं!

बिहार चुनाव से ठीक पहले महारानी सीजन 4 का आना इस सीरीज को और भी लोकप्रिय बना देगा 

श्वेता बासु प्रसाद का किरदार भी इस सीजन प्रभावी रहेगा और वो राजनीती में सक्रीय रहेंगी 

बेहतरीन संवाद और उम्दा अभिनय वाली इस सीरीज के पिछले तीनो सीजन काफी हिट रहे हैं 

हुमा कुरैशी का बिहारी अंदाज़ देखने लायक है, और वो रानी भारती के किरदार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं !

हुमा कुरैशी अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है ,और किसी भी किरदार में एकदम फिट बैठती हैं!