अमिताब बच्चन बॉलीवुड का वो नाम जिन्हें  शहंशाह बिग बी आदि नामो से जाना जाता है 

11 अक्टूबर को वे अपना 83 वा  जन्मदिन मनाये हैं, और इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं 

जिस आलिशान बंगले में वे रहते हैं उसका नाम है "जलसा" 

जलसा की आज की अनुमानित कीमत 120 करोड़ है 

लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की इस बंगले को अमिताभ ने अपने पैसों से नहीं ख़रीदा है !

ये बंगला उनको बतौर तोहफे में सत्ते पे सत्ता फिल्म के हिट होने पर मिला था 

1982 में रिलीज़ हुई सत्ते पे सत्ता के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने जलसा अमिताभ बच्चन को  गिफ्ट दिया था.