बाल दिवस के दिन अजय देवगन एक बार फिर आपको हंसाने आ रहे है !

शैतान के बाद उनके साथ आर.माधवन एक बार फिर नजर आयेंगे 

और जिस  फिल्म में जावेद जाफरी जैसे कलाकार हो तो क्या कहने 

हम बात कर रहे हैं आने वाली फिल्म "दे दे प्यार दे 2 " की 

प्यार और परिवार के बीच मजेदार ट्विस्ट आपको खूब मनोरंजन करने वाला है 

इस फिल्म का डायलोग "जो दाल नहीं खाता उसपे कैसे यकीन करें अभूत पोपुलर हो रहा है !

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं लव रंजन जिन्होंने प्यार का पंचनामा जैसे फिल्मो का निर्देशन किया है ! 

ट्रेलर देखकर लग रहा है की ये फिल्म हिट होने वाली है !