पंचायत के सचिव जी खतरनाक साइको किलर 

अब तक आपने जीतेन्द्र कुमार को  जीतू भैया या फिर सचिव के सिंपल किरदार में देखा होगा 

लेकिन पहली बार उन्हें एक खतरनाक अपराधी के रूप में देखेंगे 

इस फिल्म में सचिव जी एक शातिर अपराधी है जो 19 लड़कियों के मिसिंग केस में सस्पेक्ट हैं 

पहली बार आपको सचिव जी किसिंग सीन करते हुए भी नजर आयेंगे 

उनका ये इंटेंस लुक दर्शको को काफी पसंद आ रहा है 

हम बात कर रहे हैं जी 5 पर आने वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की जिसका नाम है भागवत चैप्टर 1 

ये फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज़ होगी और इसका ट्रेलर पहले ही हिट हो चूका है