बॉलीवुड की इस सबसे खतरनाक फिल्म में एक से बढ़कर एक विलेन थे और सिर्फ एक हीरो
सात खतरनाक गुंडे भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते
इस दमदार एक्शन मूवी का क्रेज आज भी दर्शकों में है
हम बात कर रहे हैं 1996 को फिल्म जिसमे उस दौर में 32 करोड़ की कमाई की थी
फिल्म का नाम था-घातक जिसमे सनी देओल ने सबके छक्के छुड़ा दिए थे
इस फिल्म में डैनी का काटिया वाला रोल काफी पोपुलर हुआ था
अमरीश पूरी ने इस फिल्म में सनी देओल के बीमार पिता का रोल किया था