शाहरुख़ खान वो नाम जिनकी फिल्मे लगातार 25 सालों से सुपर हिट की लिस्ट में हैं 

हाल ही में imdb ने एक 2000 से लेकर 2025 तक की सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट जरी की है!

उस लिस्ट में किंग खान की लगभग 10 से भी ज्यादा फिल्मे हैं 

जो इस बात का सबूत है की शाहरुख़ खान को यूँ ही किंग खान नहीं कहा जाता है ! 

हाल ही में वे दुनिया के सबसे अमीर  सेलेब्रिटी चुने गए हैं और हॉलीवुड के टॉम क्रूज को भी पीछे छोड़ दिया है 

उनको बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चूका है 

शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म "जवान 2 और किंग है जो साल 2026 में रिलीज़ होगी !