साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार की गुपचुप सगाई की खबर इन्टरनेट पर वायरल है 

रश्मिका और विजय देवर कोंडा की सगाई की तस्वीरे 

ऐसा कयास लगाया जा रहा है की दोनों ने चुपके से सगाई कर ली है और अगले साल शादी भी है

अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये किसी को पता नहो है लेकिन उनके चाहने वाले ऐसा ही चाहते हैं 

दोनों की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमे दोनों को हाथो में रिंग है लेकिन ये सगाई वाली नहीं है 

उनकी इसी फोटो के बाद सगाई की अफवाह फ़ैल गयी और देखते ही देखते सरे न्यूज़ चैनल , सोशल मीडिया में वायरल हो गयी.

सिर्फ अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है- जी हाँ जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने महज इसे अफवाह बताया.

दोनों अपने करियर के पिक पर हैं तो शादी का डिसीजन नहीं ले सकते.