पद्मावत इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था लेकिन ये वैसी नहीं है जैसा इसे बताया जा रहा था !
उड़ता पंजाब शहीद कपूर इसमें एक ड्रग एडिक्ट का बेहतरीन रोल किये हैं !
बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम अर्बन नक्सली और भ्रस्टाचार को उजागर करती ये फिल्म वास्तव में देखने लायक है !
Lipstick Under my Burkha महिलाओं की इच्छा और स्वतंत्रा को उजागर करती ये फिल्म भी विवादित रही थी !
पांच 1976 - 77 में हुए एक हत्याकांड कोपर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हमेशा के लिए बैन कर दिया है !
ब्लैक फ्राइडे यह फिल्म 1993 के मुंबई बम विस्फोटों पर आधारित है।
बैंडिट क्वीन फूलन देवी और उनके जीवन पर आधारित इस फिल्म को भी खूब विवादों का सामना करना पड़ा था !
The Kerala Story केरल में हुए धर्मांतरण और आतंकवादी समूह isis में जबरन भर्ती पर आधारति ये फिल्म विवादित होने के साथ लोकप्रिय भी है !
The kashmir Files भी विवादित फिल्मो में से एक हैं जिसमे कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बारे में दिखाया गया है !
The Bengal Files kashmir फाइल्स का दूसरा विवादित फिल्म है जिसका निर्माण विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है , वे इसी तरह की फिल्मो के लिए जाने जाते हैं !