वीरे दी वेडिंग के गाने "तारीफां" से मशहूर हुई लिसा मिश्रा जानी मानी आवाजों में से एक हैं! अब वो एक्टिंग की दुनिया में कॉल मी बे और द  रॉयल में नजर आई थी ! 

पंजाबी गायक के तौर पर शुरुआत करने वाले दिलजीत दोसांझ आज सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं !

कुनाल खेमू एक्टिंग के साथ डायरेक्शन और संगीत के हुनर से सबको चौंका दिया है !

द वाइट टाइगर और एलियन अर्थ से अन्तराष्ट्रीय पहचान पाने वाले आदर्श गौरव ने इंडी बैंड्स के साथ कई गाने गाये हैं !

फरहान अख्तर एक्टर डायरेक्टर सिंगर हैं उनकी फिल्म रॉक ओन का गाना आज भी फेमस है !

आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ गाने भी सुपरहिट होते हैं, पानी दा रंग, इक वारी,वही हूँ मैं जैसे गाने उनकी आवाज की जादू है !