सबसे पहले नंबर पर हैं अर्जुन कपूर जिनकी आखिरी हिट फिल्म 2017 में आई "हाफ गर्लफ्रेंड" थी!

वरुण धवन को भी एक हिट फिल्म की तलाश है ,उनकी आखिरी हिट फिल्म 2018 में सुई धागा थी 

फरहान अख्तर की सोलो हीरो वाली आखिरी हिट फिल्म रॉक ओन थी जो 2016 में आई थी !

एक था टाइगर फ्रेंचाइजी वाली फिल्मो के अलावा सलमान खान की बाकि सभी फिल्मे कमाल नहीं कर पाई है 

टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी हिट हो रही थी लेकिन बागी 4 सफल नहीं पाई और इसके अलावा बाकि फिल्मे कुछ खास नहीं है !

आशिकी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद आदित्य रॉय अपनी स्टारडम को भुना नहीं सके , उनको को एक अदद कमबैक की जरुरत है !

आमिर खान की आखिरी फिल्म दंगल, जो ब्लॉकबस्टर थी 2016 में आई थी,9 साल में कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई !

check out the full story