सनी देओल की वो दमदार फिल्मे जिसे देखने से आपके अन्दर जोश आ जायेगा
ग़दर
सबसे पहले नंबर पर है - गदर एक प्रेम कथा , इस फिल्म को आप चाहे जितने बार देख लें मन नहीं भरेगा !
तारा सिंह का किरदार और दमदार डायलॉग सदाबहार है!
बिग ब्रदर
इस फिल्म में सनी देओल ऐसे व्यक्ति के रोल में है जो किसी के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता !
जाट
वन मैन आर्मी वाले किरदार में सिर्फ सनी देओल ही फिट बैठते हैं , जाट फिल्म उन्ही में से एक है और पहली बार रणदीप हुड्डा का नेगेटिव रोल है !
इंडियन
एक इमानदार पुलिस ऑफिसर की कमाल की भूमिका और जबरदस्त एक्शन के लिए ये फेमस फिल्म है !
घातक
ये फिल्म 90 के दौर का सबसे सफल फिल्म था जिसने अपने बजट से 6 गुना अधिक कमाई किया था,डैनी का कातिया वाला रोल आज भी फेमस है !
सिंग साब द ग्रेट
एक इमानदार टैक्स कलेक्टर जो बेईमान आदमी को सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाता है, देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा!
मोहल्ला अस्सी
बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सनी एक अलग ही रोचक किरदार देखने को मिलेगा.
बॉर्डर
एक कारगिल युद्ध पर आधरित और एक फौजी के के बेहतरीन किरदार के लिए सनी देओल को ही याद किया जाता है !
जिद्दी
इस फिल्म सनी ने एक सनकी और महागुस्सैल आदमी का रोल प्ले किया है जो मुजरिमों को अपने तरीके से दंड देता है !