अलविदा महाभारत के कर्ण
पंकज धीर भारतीय अभिनेता थे उनके द्वारा निभाए गए चरित्र आज भी यादगार हैं जैसे- कर्ण , शिव दत्त , और अली खान !
टेलीविज़न धारावाहिक के अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया था जिसमे उनकी आखिरी फिल्म थी- टार्जन डी वंडर कार
हिंदी फिल्मों की costume डिज़ाइनर अनीता धीर से उनकी शादी हुई थी
उनका एक ही बेटा निकितन धीर हैं जो चेन्नई एक्सप्रेस और जोधा अकबर में नजर आये थे
पंकज धीर दूरदर्शन के प्रचलित धारावाहिक "चंद्रकांता" में चुनारगढ़ के राजा शिव दत्त के रोल को आज भी यद् किया जाता है
उनके द्वारा निभाए गए महाभारत में कर्ण के किरदार की तस्वीर स्कूल बुक में भी छपता था
2003 में आई फिल्म जमीन में कप्तान बशीर अली का किरदार भी काबिले तारीफ था